नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Pebble Qore 2 Launch: स्मार्ट वियरेबल ब्रैंड Pebble ने भारतीय मार्केट में अपना नया Pebble Qore 2 Wellness Band लॉन्च कर दिया है। यह एक स्क्रीन-फ्री स्मार्ट वेलनेस बैंड है, जिसे खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के अपनी सेहत पर नजर रखना चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बैंड 45 दिनों तक की बैटरी लाइफ देता है, जो इस सेगमेंट में बड़ा हाइलाइट माना जा रहा है। Pebble Qore 2 को ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो सिंपल, मिनिमल और भरोसेमंद हेल्थ ट्रैकिंग चाहते हैं। इसमें 24x7 हेल्थ और वेलनेस मॉनिटरिंग की सुविधा मिलती है। इस प्रीमियम मेटल बॉडी वेलनेस बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2, HRV, बॉडी टेम्परेचर ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप एनालिसिस और स्टेप ट्रैकिंग जैसे एडवांस...