फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संस्कार भारती और तारा रानी फाउंडेशन नागपुर की ओर से संघ गंगा के तीन भगीरथ का मंचन 26 जनवरी को शाम 6 बजे पांचालघाट के मेला श्री रामनगरिया के पांचालडाल में होगा। संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि 45 कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। इसका निर्देशन संजय की ओर से किया जा रहा है और श्रीधर ने यह नाटक लिखा है। नाटय मंचन के माध्यम से संघ स्थापना, उसके उद्ददेश्य और कार्य को जन जन तक पहुंचाना है। इस दौरान वीरेंद्र सिंह राठौर, अनिल प्रताप, गौरव मिश्रा, अरविंद दीक्षित, अनुराग अग्रवाल, संदीप चतुर्वेदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...