अयोध्या, जनवरी 10 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं यूं तो 18 फरवरी से शुरू होंगी। लेकिन इसके पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों की विद्यालय स्तर पर प्री बोर्ड परीक्षा करायी जा रही है। जनपद अयोध्या के सभी 447 राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्वक तरीके से प्रारंभ हो गईं। बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में 115 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी द्वारा शनिवार से प्रारंभ हुई प्री बोर्ड परीक्षा का परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कालेज अयोध्या के अलावा राजकीय हाई स्कूल सराय सागर, राजकीय हाईस...