बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं, संवाददाता। लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरा हुई है। बिल्सी-पुसगवां रोड मंडी समिति द्वारा स्वीकृत करा दिया है। इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। अब सड़क का निर्माण किया जायेगा। क्षेत्रीय जनता को इससे सुगम रास्ता मिलेगा। जर्जर मार्ग से हर कोई वर्षों से परेशान था अब राहत महसूस करेगा। शनिवार को मंडी समिति से बिल्सी-पुसगवां मार्ग को स्वीकृति मिल गई है। बिल्सी रोड से पुसगवां तक रोड की स्थिति अत्यंत जर्जर थी। लोगों की मांग पर विधायक हरीश शाक्य ने इस सड़क का प्रस्ताव मंडी समिति लखनऊ को भेजा था और उनके प्रस्ताव पर शासन द्वारा 44.47 लाख रुपये की सड़क स्वीकृत हो गई है। विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा और आवागमन में सुविधा होगी। 23 बीडीएन 70-हरीश शाक्य, विधायक बिल्सी क्षे...