सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- शिवहर। युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में शनिवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित मार्गदर्शन कार्यक्रम में जिला नियोजनालय की ओर से भिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 44 अभ्यर्थियों को स्टडी किट उपलब्ध कराए गए। साथ ही 26 महिला अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए टूल किट के रूप में सिलाई मशीन प्रदान किया गया। डीएम प्रतिभा रानी ने सभी को स्टडी किट तथा टूल किट उपलब्ध कराया। नियोजन-सह-व्यवसायिक कार्यक्रम के तहत कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े वर्ग दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा यथा बीपीएससी, यूपीएससी, एसएससी सीजीएल, बीएससी एवं बिहार पुलिस इत्यादि की तैयारी कर रहे कुल-44 अभ्यर्थीयों को स्टडी क...