नई दिल्ली, जून 19 -- दीया मिर्जा जितनी खूबसूरत वो पहली फिल्म में दिख रही थीं, उतनी ही यंग वो आज दिखती हैं। अक्सर लड़कियों के मन में सवाल आता है कि ऐसा क्या लगाती हैं दीया मिर्जा जो उनके चेहरे पर एज का इफेक्ट नहीं दिख रहा। दीया मिर्जा ने कई बार अपने ब्यूटी सीक्रेट्स को फैंस के साथ शेयर किया है। जिसे अपनाकर आप भी यंग एंड ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।एल्कलाइन वाटर से खुद को रखती हैं हाइड्रेटेड एक इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने बताया कि गर्मियों के दिनों में वो एल्कलाइन वाटर पीना पसंद करती हैं। जो स्किन को हाइड्रेटेड और पल्म्प रखने में मदद करता है। अगर आप एल्कलाइस्ड वाटर पीना चाहती हैं तो बस कांच के बर्तन में रातभर के लिए पानी में खीरा, गाजर, चुकंदर को काटकर डालें। सुबह इन सारी चीजों से इन्फ्यूस्ड पानी को पिएं। ये बॉडी को हाइड्रेट करने के साथ ही डि...