नई दिल्ली, जनवरी 15 -- South Indian Bank share: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गुरुवार को बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 9.3 प्रतिशत बढ़कर 374 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 342 करोड़ रुपये था। बैंक ने कहा कि दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,780 करोड़ रुपये थी।ब्याज आय और एनपीए तिमाही में बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 2,518 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,379 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ भी सुधरकर 584 करोड़ रुपये हो गया जबकि दिसंबर 2024 की...