बलरामपुर, दिसम्बर 29 -- ललिया,संवाददाता। ग्राम पंचायत मतदाता सूची में गड़बड़िया थम नहीं रही है। लगातार लोगों की ओर से नाम काटने को लेकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। ब्लॉक हर्रैया सतघरवा के ग्राम पंचायत गोढ़वा की मतदाता सूची में 43 जिंदा ग्रामीणों को मृत दर्शाकर नाम गायब कर दिया गया। सूची का अवलोकन करने पर मामाला सामने आया। इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि सुनियोजित तरीके से उन लोगों का नाम काटा गया है,जबकि नाबालिग बच्चों के नाम सूची में शामिल कर दिए गए हैं। इसकी जांच कराकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालमनि यादव ने बताया कि मतदाता सूची में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की गई है। कई मृतकों के नाम अब भी सूची में दर्ज हैं वहीं गांव से बाहर विवाह कर चुकी बेटियों तथा बाहरी व्यक्ति...