मोतिहारी, दिसम्बर 28 -- मोतिहारी। जिले भर में मादक पदार्थ की तस्करी पर पुलिस ने नकेल कसा है। इसमें जनवरी 2025 से 25 दिसंबर तक अबतक 43 करोड़ 74 लाख का मादक पदार्थ व शराब बरामद हुआ है। इसकी जानकारी शनिवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि जनवरी से अबतक 2,02,872 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। इसकी कुल कीमत करीब 6,08,61,826 रुपए है। वहीं 58,524 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। जबकि 5,544 लीटर स्प्रीट की भ्री बरामदगी हुई है। बरामद चुलाई शराब, विदेशी शराब व स्प्रीट है। वहीं 4590 किग्रा गांजा, 47 किग्रा चरस, 38 किग्रा स्मैक, 77,30,000 कीमत का डेढ किग्रा ब्राउन शुगर, 22 किग्रा अफीम, 0.05 किग्रा हेरोइन व 0.076 किग्रा हसीस बरामद किया गया है। इसके अलावा 261 हथियार तथा 905 कारतूस बरामद किया गया है। सबसे अधिक अक्टूबर माह में 49 हथिय...