छपरा, अगस्त 29 -- भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने एक स्कार्पियो पर लदे 425 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक थंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।पकड़ा गया धंधेबाज वीरेन्द्र कुमार दरियापुर थाने के महमदपुर गांव का बताया जाता है। भेल्दी थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक स्कार्पियो पर अंग्रेजी शराब को लादकर धंधेबाज कहीं ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछे करते हुए भेल्दी चौमस चारमुहानी के समीप से स्कॉर्पियो पर लदे अंग्रेजी शराब समेत धंधेबाज को धर दबोचा। परसा के चांदपुरा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित परसा । प्रखंड की चांदपुरा स्थित पंचायत सरकार भवन पर शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुखिया अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया अभय कुमार उर्फ गुड्डू के प्रयास से लगाए गए इस शिविर में पंचायत के अलावे स...