हापुड़, सितम्बर 8 -- नगर पालिका परिषद के मोहल्ला बजरंगपुरी में 42 सौ वर्ग मीटर में गौशाला का निर्माण होगा। इसके लिए नगर पालिका ने शासन को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भेजा है। शासन की मंजूरी मिलने के बाद गौशाला का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। मोहल्ला बजरंगपुरी में नगर पालिका की 12 बीघा जमीन है। जिसमें 42 सौ वर्ग मीटर में गौशाला बनने से निराश्रित पशुओं से छुटकारा मिलेगा और खेतों में खड़ी किसानों की फसल खराब होने से बचेगी। गौशाला बनाने के लिए लोगों ने नगर पालिका से लंबे समय से मांग की थीं। लोगों का मानना है कि गौशाला का निर्माण होने से निराश्रित पशुओं से होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी। सड़क पर होने के चलते वाहन चालक गिर कर गंभीर रुप से घायल हो जाते है। वहीं कुछ को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। गौशाला में 500 गोवंशों की होगी क्षमता...