प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- हाईकोर्ट के निर्देश पर मऊआइमा नगर पंचायत की 1984 से गायब खतौनी को बनाने का काम शुरू हुआ तो दो बड़े तालाबों पर कब्जा सामने आया। गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने जब पुराने नक्शे के आधार पर निरीक्षण किया तो मऊआइमा रेलवे स्टेशन के ठीक सामने जमीन पर कब्जा मिला। यहां पर किसी जमाने में तालाब था। स्टेशन के ठीक करीब की जमीन होने के कारण इसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है। राजस्व टीम ने क्षेत्र के सभी लोगों को उनके दस्तावेजों के साथ बुलाया है। जिससे पैमाइश कर सही नाम दर्ज किए जा सकें। मऊआइमा नगर पंचायत में 1984 में माफिया ने जमीन के दस्तावेज गायब कर दिए थे। उसके बाद जमीन को बेचा। पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामला गया तो कोर्ट ने दस्तावेज दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डायरेक्शन के बाद डीएम और सीआरओ ने काम को ते...