दिल्ली, नवम्बर 22 -- साइबर ठगी पर नकेस कसने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दक्षिण-पश्चिमी जिले के विशेष ऑपरेशन साईहॉक (CyHawk) के तहत 42 ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड मॉड्यूल से जुड़े थे। इन सभी ने मिलकर अब तक 254 करोड़ रुपए की साइबर ठगी की थी। दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान साईहॉक के तहत उन ठगों को निशाना बनाया गया, जो एटीएम फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट स्कैम, जॉब फ्रॉड, डिजिटल मार्केटिंग फ्रॉड, यूएसडीटी क्रिप्टो ट्रांसफर, चेक-विथड्रॉल सिंडिकेट और बड़े म्यूल-अकाउंट नेटवर्क चलाते थे। पुलिस की टीम ने तकनीकी मदद ली जिसके आधार पर किशनगढ़ के चार प्राइवेट बैंकों के खातों में संदिग्ध लेन-देन का मामला सामने आया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज...