जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- 42 लाख की लागत से पटमदा प्रखंड की बनकुंचिया पंचायत के हुरूम्बिल गांव में 2023 में बनी तहसील कचहरी निर्माण के बाद अब तक नहीं खुली है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों को अपने काम के लिए अभी भी गांव से 16 किमी दूर पटमदा अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। आनंदमय महतो ने बताया कि तहसील कचहरी के न खुलने और लोगों के आवागमन न होने के कारण भवन के चारों ओर झाड़ियां उग गई हैं, जहां सांप और बिच्छू का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के हल्का कर्मचारी भी कभी गांव नहीं आते और न ही पटमदा अंचल कार्यालय जाकर मिलते हैं। ऐसे में ग्रामीणों का विकास कैसे संभव हो सकता है। पटमदा सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने बताया कि नवनिर्मित बनकुंचिया तहसील कचहरी की पूर्व में सफाई कराई गई थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण झाड़ियां ...