सीतामढ़ी, दिसम्बर 28 -- पुपरी, एक संवाददता। एएलटीएफ ने पुपरी सिनेमा हॉल के समीप से शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। तस्कर की तलाशी लेने पर उसके बदन व कमर से 42 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई है। तस्कर की पहचान गाढ़ा गांव के राम जतन मुखिया की पत्नी रामपरी देवी के रूप में की गई हैं। इस सम्बंध एसआई विजय शंकर सिंह के द्वारा पुपरी थाने में एफआईआर कराई गई है। इसमें बताया गया है कि वह क्षेत्र में थे। उसी समय सूचना मिली थी कि सुरसंड से शराब लेकर एक महिला बस से पुपरी सिनेमा हॉल आ रही है। इसी सूचना पर उक्त महिला तस्कर को पकड़ा गया है। गिरफ्तार महिला तस्कर को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...