मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के सभी 412 हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को करियर गाइडेंस देना है। इसके लिए हाईस्कूल के शिक्षकों को ट्रेनिंग देने की शुरूआत मंगलवार से हुई। करियर गाइडेंस के अलावा इक्विटी फॉर गर्ल्स को लेकर 50 स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूल के शिक्षकों को भी ट्रेनिंग देने की शुरुआत मंगलवार को की गई। जिला स्कूल में राज्य स्तरीय ट्रेनर ने दो सत्र में ट्रेनिंग दी। अभी यह ट्रेनिंग चलेगी। प्रखंडवार निर्धारित शिड्यूल के अनुसार शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल होंगे। 30 जनवरी तक प्रशिक्षण मिलेगा। ट्रेनर गोपाल फलक, जूली कुमारी ने बताया कि 9वीं-10वीं से ही बच्चों को सभी तरह के करियर के बारे में जानकारी हो, इसे लेकर यह ट्रेनिंग दी जा रही। विभाग की ओर से 500 तरह के जॉब कार्ड बनाए गए हैं। इससे बच्चों को अवगत करान...