आगरा, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को कालिंदी विहार स्थित एक गार्डन में एत्मादपुर विधानसभा के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान हुआ है। यहां सेवानिवृत्त हुए 412 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता कपूर चंद्र सिकरवार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.इंद्र प्रकाश सोलंकी सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य रहे। क्षेत्रीय विधायक डॉ.धर्मपाल सिंह ने हर साल की भांति इस साल भी शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। उन्होंने विधानसभा से आए 412 शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। वो हमेशा शिक्षक ही रहता है। शिक्षक देश का भविष्य तैयार करते हैं। शिक्षण कार्य में दिए योगदान को आप याद करेंगे तो आज आपके द्वारा...