जामताड़ा, दिसम्बर 21 -- 411 हेक्टेयर में होगी हरी सब्जी की खेती फ्री में मिलेगा बीज जामताड़ा, प्रतिनिधि। गरमा फसल के सीजन में जामताड़ा जिले में 411 हेक्टेयर में हरी सब्जी की खेती होगी। इसकी तैयारी कृषि विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार रवि फसल की कटनी के बाद गरमा फसल की खेती की जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से हरी सब्जी की खेती होती है। यही कारण है कि कृषि विभाग गरमा फसल के सीजन में किसानों से हरी सब्जी की खेती कराएगी। शत प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा बीज: कृषि पदाधिकारी की माने तो गरमा फसल में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को शत प्रतिशत अनुदान पर सब्जी का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि किसान आसानी से सब्जी की खेती कर सके। जानकारी के अनुसार किसानों को तरबूज, टमाटर, मिर्ची, खीरा,बैगन, भिंडी कद्दू करेला तथा धनिया का बीज उपलब्...