बदायूं, दिसम्बर 26 -- बिसौली। मतदाता पुनरीक्षण अभियान समाप्ति को अब मात्र 24 घंटे शेष रह गया हैंl बिसौली विधान सभा की मतदाता सूची में लगभग तीन लाख 43 हजार 625 मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरे जा चुके हैं l जिसमे करीब 42 हजार 600 मतदाताओं की मेपिंग नहीं हो पाई हैं l इसमें भी करीब 32 हजार महिला मतदाताओं की मायके की डिटेल नहीं मिलने के कारण तहसील प्रशासन का पसीना छूट रहा है। ऐसे में एसडीएम राशि कृष्णा एवं तहसीलदार विजय शुक्ला ने इन मतदाताओं की मैपिंग कराने के लिए एक दर्जन से अधिक कम्प्यूटर आपरेटर को तैनात कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कंट्रोल रूम में बैठकर कार्य शुरू करा दिया है। तहसील क्षेत्र में एसआईआर अभियान में लगे बीएलओ लगभग 99 प्रतिशत लोगो के आंकड़े ही अभी तक जुटा पाए हैं l हालांकि अभियान समाप्ति के महज 24 घंटे अभी बचे हैं और एक प्रतिशत से ...