नई दिल्ली, जून 27 -- Portronics NOVA Portable Speaker: चलते-फिरते म्यूजिक का मजा लेने के लिए स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए पोर्ट्रोनिक्स का नया स्पीकर एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारतीय बाजार में Portronics NOVA Portable Speaker को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खासतौर से घर पर या चलते-फिरते संगीत का आनंद लेने वाले लोगों के लिए बनाया गया। नोवा स्पीकर में शक्तिशाली साउंड आउटपुट मिलता है और यह दिखने में भी खूबसूरत है। पोर्ट्रोनिक्स नोवा पोर्टेबल स्पीकर में एक स्लीक और मजबूत सिलेंड्रिकल डिजाइन है, जो स्टाइलिश दिखता है। कॉम्पैक्ट बॉडी होने के चलते आप इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। यह रोजमर्रा के इस्तेमाल, पिकनिक पार्ट या फिर घर पर होने वाले छोटे-मोटे समारोहों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इसे सतह पर व...