नई दिल्ली, जनवरी 28 -- eClerx Services share: अगर आपके पोर्टफोलियो में ईक्लर्क्स सर्विसेज के शेयर हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को 1:1 बोनस इश्यू को मंजूरी दी। इसके तहत कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 4.7 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर जारी करेगी। यह फैसला कंपनी की बोर्ड बैठक में लिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने दिसबंर तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। तिमाही नतीजों से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर कंपनियां अपने निवेशकों को बोनस शेयर क्यों देती हैं।क्या है कारण? बोनस शेयर कंपनी के रिजर्व या मुनाफे से जारी किए जाते हैं। इश्यू के बाद, शेयर की कीमत आनुपातिक रूप से कम हो जाती है। इसलिए, बोनस के तुरंत बाद कुल निवेश मूल्य लगभग समान रहता है। मतलब ये कि शेयर की संख्या बढ़ेगी लेकिन निवेश रकम पर असर नहीं पड़ेगा।कै...