नवादा, जनवरी 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने शराब तस्करी, बिक्री व निर्माण की मिली सूचना पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 402 लीटर शराब बरामद किया। घटना सोमवार की है। बरामद की गयी शराब में 370 लीटर देसी व 32.375 लीटर विदेशी शराब शामिल हैं। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान घटनास्थल से शराब परिवहन में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त कर ली गयी। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के बनियां बिगहा मोड़ के समीप छापेमारी कर 24.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। मौके से नालंदा जिले के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान गिरियक थाना क्षेत्र के डाक बंगला के समीप के निवासी रंजन कुमार के बेटे मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य छापेमारी में पुलिस न...