रुद्रपुर, दिसम्बर 13 -- रुद्रपुर। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत 2349 में से 1949 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 400 विद्यार्थी किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के लिए कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 2349 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1949 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा को सुव्यवस्थित और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...