सीवान, सितम्बर 19 -- मैरवा। राजस्व भूमि सुधार अभियान के तहत रैयतों के भूमि सम्बंधित त्रुटियों के सुधार के लिए लगने वाले शिविर चल रहा है। गुरुवार को प्रखंड परिसर में सभी हल्का के लिए लगने वाले शिविर में 400 रैयतों ने भूमि संबंधित त्रुटियों के सुधार के लिए फार्म जमा किया है। जिसमे सबसे अधिक खाता , खेसरा, रकबा के सुधार के लिए आवेदन जमा हुआ है। मैरवा हल्का के लिए बने काउंटर पर देखा गया।अभी रैयतों ने बताया की जमाबंदी में सुधार सहित अन्य त्रुटियों के लिए फार्म आसानी से भर कर जमा कर दे रहे हैं। सीओ राहुल कुमार ने बताया की शिविर की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...