मऊ, जनवरी 20 -- मऊ, संवाददाता। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को मेरा युवा भारत केंद्र के तत्वावधान में दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने 400 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ के पुरुष वर्ग में कृष राजभर ने तो महिला वर्ग में शिवांगी कन्नौजिया ने बाजी मारी। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने कहा कि खेल जीवन का मुख्य अंग हो गया है। पहले ये कहा जाता था कि खेलोगे कूद तो होगे खराब, लेकिन अब खेल जगत से हर विभाग में कोटा निर्धारित कर दिया गया है। ऊंची से ऊंची मंजिल प्राप्त कर सकते है। प्रोफेसर सर्वे पाण्डेय ने कहा कि खेल जगत से आप भी मंजिल को प्राप्त कर सकते है। सचिन सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग की काफी भूमिका है। जिला खे...