बदायूं, सितम्बर 22 -- दातागंज कोतवाली पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गंगा एक्सप्रेस पुल के पास गांव दुधारी वाले कच्चे रास्ते पर दबिश दी और मौके से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसे पुलिस ने तत्काल कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। गिरफ्तार नशा तस्कारों की पहचान रामचरण पुत्र सुखपाल और राकेश पुत्र चेतराम, निवासी गांव बिहारीपुर छेमराम दातागंज, के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ थाना दातागंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। खास बात यह है कि रामचरण का पहले भी एनडीपीसी एक्ट में आपराधिक इतिहास दर्ज है, जिससे पुलिस मान रही है कि वह नशे की तस्करी में सक्रिय रूप से जुड़ा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...