रांची, अक्टूबर 24 -- झारखंड में सहारा समूह की कंपनियों के जरिए 400 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा से जुड़े केस में सहारा प्रमुख सुब्रत राय के दोनों बेटों सीमांतो राय और सुशांतो राय की परेशानी बढ़ने वाली है। झारखंड में सीआईडी ने इस मामले में चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में सहारा प्रमुख के दोनों बेटों सीमांतो और सुशांतो राय, पत्नी स्वप्ना राय, ओपी श्रीवास्तव समेत अन्य आरोपियों को फरार बताया गया है। सीआईडी के अधिकारियों के मुताबिक, केस में सीमांतो व सुशांतो के प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू कर दी गई है। सीआईडी के अधिकारियों के मुताबिक, केस में अब रेड कॉर्नर नोटिस के लिए सीबीआई से पत्राचार किया जाएगा। दोनों आरोपी अब मैसिडोनिया की नागरिकता ले चुके हैं, ऐसे में उनकी वापसी के लिए सीबीआई के जरिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी। इसके बाद मैसिडोनिया से भारत लाने क...