निज संवाददाता, अगस्त 26 -- बिहार के दरभंगा जिले में 40 हजार रुपये लेकर हथियार (बंदूक) सप्लाई नहीं करने पर 17 साल के लड़के की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसे मारकर बगीचे में गाड़ दिया। यह वारदात बिरौल की है। सुपौल बाजार से बीते 12 दिन पहले 17 वर्षीय छात्र कृष्ण कुमार मंडल को आरोपियों ने उठाया था। घटना का मुख्य आरोपी बलराम झा है, जो कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मैरची गांव का रहने वाला है। सूत्रों की माने तो घटना के बलराम झा ने हथियार खरीदने के लिए 3 महीने पहले कृष्ण कुमार मंडल को 40000 रुपये एडवांस दिए थे। मगर छात्र कृष्ण मंडल ने हथियार की सप्लाई नहीं की। फिर बलराम एडवांस दिया हुआ पैसा वापस करने पर दबाव बनाने लगा। कृष्ण कुमार ने टालमटोल की तो आरोपी ने उसकी अपहरण कर हत्या की साजिश नाटकीय ढंग से रची। बलराम ने खानपुर गांव के एक न...