बरेली, जनवरी 25 -- बहेड़ी। पुलिस में चौकीदारी की 40 साल तक सेवाएं देने वाले 75 वर्षीय चौकीदार का निधन हो गया। यहां के गांव सकरस निवासी चौकीदार मोहम्मद करीम का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। करीम पिछले 40 साल से चौकीदार के रूप में काम कर रहे थे। शनिवार को मोहम्मद करीम ने अंतिम सांस ली। अपनी सेवा में करीम ने पुलिस और लोगों के बीच एक सेतु का कार्य करने में अहम भूमिका निभाई। परिजनों के मुताबिक उनको सकरस गांव में सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...