समस्तीपुर, दिसम्बर 26 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 40 लीटर देशी शराब के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया है। अपर थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी को मिली सूचना पर दारोगा राजू प्रसाद यादव, पीटीसी रहमत खान एवं लक्ष्मण सिंह ने पुलिस बल के साथ बेगमपुर गांव के राम टोली मुहल्ले में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बाल्टी, गैलन एवं बोतलों में रखी 40 लीटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दंपति की पहचान बेगमपुर गांव निवासी अमृत महतो एवं उसकी पत्नी शीला देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचते ही गृहस्वामी घर छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन चारों ओर से घेराबंदी कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, अमृत महतो लंबे समय से अवैध र...