गुमला, सितम्बर 8 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी अनिमा देवी ने 40 लाख रुपये की ठगी के मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए शुक्रवार को गुमला एसपी को आवेदन सौंपा। उन्होंने सिसई छारदा रोड निवासी रश्मि कुमारी और उसके पति अरुण कुमार उरांव पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ने जमीन बेचने के नाम पर उनसे नौ लाख रुपये का चेक और 2.60 लाख रुपये नकद ले लिया। अनिमा देवी का कहना है कि जब वे जमीन लिखाने की बात करने गईं तो आरोपी लगातार टालमटोल करते रहे। बाद में पता चला कि रश्मि कुमारी ने उसी जमीन को दिखा कर अन्य लोगों से भी बड़ी रकम वसूल की है। इसमें श्यामी देवी से चार लाख, सुषमा देवी से 19 लाख, मुशदीक अंसारी से नौ लाख और रजनी देवी से दो लाख रुपये लेने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि जब सभी पीड़ित पैसे की मांग को लेकर रश्...