बिजनौर, सितम्बर 9 -- बिजनौर। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने रावली तटबंध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तटबंध को कटान से रोकने के लिए सैकड़ों पेड़ काटकर डाल दिए गए। बास बल्ली लगाकर तमाम प्रयास किए गए लेकिन, पूरे देश को पत्थर सप्लाई करने वाला बिजनौर पत्थर के चंद टुकड़ों के लिए जूझता रहा। 40 घंटे और 300 मीटर तटबंध बचाने में प्रशासन बचाने में नाकाम रहा। खनन के नाम पर बिजनौर में बड़ी लूट मचती है। बडे़ स्तर पर खनन का कारोबार होता है जनपद के अंदर तमाम स्टोन के्रशर है। यदि प्रत्येक स्टोन के्रशर से दो दो डम्पर पत्थर भी मंगाया गया होता तो शायद 10 से 12 गांव के सिर से बाढ़ का खतरा टल जाता। दिगम्बर सिंह ने कहा कि अगर मध्य गंगा नहर न काटी गई तो बाढ़ की चपेट में आधा बिजनौर होगा। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने कहा कि एनएचएआई के पास त...