नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- लावा ने अपने नए नेकबैंड को लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट नेकबैंड का नाम Probuds Wave 931 है। यह ANC नेकबैंड मेटैलिक फिनिश डिजाइन के साथ आता है। इसे कंपनी ने दो कलर ऑप्शन - सेलेस्टियल क्रोम और वॉइलेट यूरोप में लॉन्च किया है। इस नेकबैंड को खासतौर से डेली यूज के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत 1299 रुपये है। कंपनी लिमिटेड सेल डे ऑफर में ऑफर इसके 500 यूनिट्स को 1099 रुपये में सेल करने वाली है। इसकी सेल 24 दिसंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे आप अमेजन इंडिया और लावा के ई-स्टोर से खरीद सकेंगे।प्रोबड्स वेव 931 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दमदार साउंड के लिए इस नेकबैंड में 13mm के ड्राइवर दिए गए हैं। यह नेकबैंड ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन और एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसलेशन के साथ आता है। वीडियो प्लेबैक और गेमिंग के लिए इसमें 45m...