जौनपुर, दिसम्बर 21 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को राहत देते हुए विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रयास से कुल 40 लोगों को 55 लाख 61 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। इसमें मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 35 मरीजों को 46 लाख 61 हजार पांच सौ रुपये तथा विधायक निधि से पांच मरीजों को नौ लाख रुपये प्रदान किए गए हैं। विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के कई लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण इलाज कराने में असमर्थ थे। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता दिलाने का प्रयास किया, जो सफल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार गंभीर रोगियों के उपचार के लिए पूरी तरह कृतसंकल्पित है और जरूरतमंदों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...