दुबई, दिसम्बर 29 -- महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में वैसे तो लगभग हर एक चीज हासिल कर ली है, लेकिन अब उनका एक नया संकल्प भी सामने आ गया है। अपने करियर के अंत तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक खास लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रोफेशनल फुटबॉल में 1000 गोल करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है। पुर्तगाल के इस 40 साल के महान खिलाड़ी को पूरा विश्वास है कि वह इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। उनके नाम शीर्ष स्तर के पेशेवर फुटबॉल में 956 गोल हैं। रोनाल्डो को रविवार देर रात दुबई में आयोजित 'ग्लोब सॉकर अवार्ड्स' समारोह में मध्य पूर्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इस सम्मान को पाने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंच से कहा, ''अगर कोई चोट न लगे तो मैं यह आंकड़ा (प्रोफेशनल फुटबॉल में 1000 गोल) जरूर हासिल कर ल...