नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft के यूजर्स के सामने बड़ी परेशानी आ खड़ी हुई है और दुनियाभर में 40 करोड़ के करीब Windows यूजर्स इससे प्रभावित होंगे। दरअसल, Windows 10 के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स जल्द खत्म होने वाले हैं और इसके बाद यूजर्स को कोई अपडेट नहीं दिया जाएगा। अगर आप भी इन यूजर्स में शामिल हैं तो आपको समय रहते कुछ कदम उठाने ही होंगे, वरना आप साइबर अटैक्स का शिकार हो सकते हैं। हाल ही में सामने आईं रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आज भी दुनिया के 41 प्रतिशत कंप्यूटर Windows 10 पर चल रहे हैं और सितंबर के आखिर में ये करीब 46 प्रतिशत थे। साफ है कि कुछ यूजर्स ने अपग्रेड जरूर किया है लेकिन अब केवल 10 दिन बचे हैं। एक बार डेडलाइन बीतने के बाद जो यूजर्स कंपनी के सपोर्ट प्लान का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं दिए ज...