सहारनपुर, जुलाई 10 -- देवबंद शाम के समय हुई मूसलाधार बारिश से खेत खलिहान ही नहीं नगर और देहात की सड़कें भी जलमग्न हो गईं। बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन तेज बारिश के चलते पानी दुकानों और घरों में घुसने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार को 40 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। शाम के समय हवा के झोंकों के बीच शुरु हुई मूसलाधार बारिश ने खेत खलिहान और सड़कों को जलमग्न कर दिया। इतना ही नहीं बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुसने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते बड़जियाउलहक, पठानपुरा, बैरुन कोटला, खानकाह, दारुल उलूम मार्ग, दारुल उलूम वक्फ क्षेत्र, रेलवे रोड, दगड़ा और नेचलगढ़ में जलभराव होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। त्रिवेणी शुगर मिल प्रयोगशाला के प्रभारी सुभाष वर्मा ने बताया कि बुधवार को 40 एमएम बा...