मऊ, दिसम्बर 28 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत क्षेत्र के बनियापुर में शनिवार को बिजली विभाग ने बिजली बिल राहत योजना के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया। जिसमें 40 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। वहीं 16 बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए उनकी समस्याएं सुनी गई। पांच उपभोक्ताओं की बिल संशोधित करने के साथ ही चार उपभोक्ताओं के डबल बिल की समस्या का निदान किया गया। जबकि बिजली उपभोक्ताओं के बकायेदारों से तीन लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। उप खण्ड अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिलों को छूट और सरल किस्तों में भुगतान करने का अवसर देना है। कैंप में अवर अभियंता आरके मौर्य ने उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं। शिकायतों में सबसे अधिक मामले बिजली बिल की गलतियों, बकाया राशि और ट्रांसफार्मर स...