भदोही, दिसम्बर 21 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 13 भगवतपुर मोहल्ले में 15वें वित्त आयोग की धनराशि से निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण रविवार को विधि-विधान पूर्वक संपन्न हुआ। इस सड़क का निर्माण 4.99 लाख रुपये की लागत से कराया गया है। इससे आवागमन में सहूलियतें मिलेंगी। नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना के बाद फीता काट और नारियल फोड़ सड़क का उद्घाटन किया। कहा कि नगर के सभी वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की साफ-सफाई एवं सुंदरता भी बढ़ेगी। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप 15वें वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग जनहित के कार्यों में क...