नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Wipro Ltd Share Price: आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड के शेयरो में 4.50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट शुक्रवार की सुबह देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 242 रुपये तक आ गया। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे की वजह तिमाही नतीजे को माने जा रहा है। विप्रो लिमिटेड ने गुरुवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार 47 में से 16 एक्सपर्ट्स ने विप्रो के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। वहीं, इस बिकवाली के बीच भी 13 एक्सपर्ट्स इस पर दांव लगाने की बात कह रहे हैं। 18 एक्सपर्ट्स ने विप्रो के मौजूदा निवेशकों को होल्ड की करने की बात कही है। यह भी पढ़ें- 2 दिन में 12 गुना सब्सक्राइब, GMP 145 रुपये, IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौकानोमुरा ने दी है खरीदने की सलाह ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने 280 ...