बिजनौर, सितम्बर 1 -- पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण हो रहा है। जिले में 5.70 लाख पशुओं के सापेक्ष अब तक करीब 4.50 लाख पशुओं का टीकाकरण हो गया है। सीवीओ का कहना है कि बीमार पशु को दूसरे पशु से दूर रखना चाहिए। जिले में शासन के आदेश पर पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण हो रहा है। पर्याप्त वैक्सीन जिला मुख्यालय पहुंच गई है। करीब 5.70 लाख पशुओं का टीकाकरण होना है जिसमें से अब तक 4 लाख 50 हजार पशुओं का टीकाकरण हो गया है। सभी 11 ब्लाकों में 4-4 टीम पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारी का टीकाकरण कर रही है। बता दें कि इस यह बीमारी फैलने वाली होती है। मुंह से लार आना, पैरों में छाले पड़ना, तेज बुखार आना और दूध उत्पादन प्रभावित होना बीमारी के लक्षण है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही लक्ष्य के...