रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- सितारगंज। पुलिस ने 4.23 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है। गुरुवार रात चिंतीमाजरा वार्ड निवासी साजिद उर्फ मुन्ना पुत्र साबिर अली को पुलिस ने नहरपार, पंडरी से 4.03 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह दीवारों में पेंट करने का काम करता है। कभी-कभी स्मैक का नशा भी करता है। बताया कि उसने यह स्मैक इस्लामनगर वार्ड निवासी फाजिल पुत्र शाकिर अंसारी से बेचने के लिए लाया था। वह इसके बदले उसे कमीशन देता है। बताया कि वह स्मैक बेचने के लिए ही जा रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पहले भी वह इस मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...