बक्सर, सितम्बर 1 -- तैयारी वामन द्वादशी पर रथयात्रा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित परंपरा के अनुसार गंगा स्नान करने के लिए हजारों लोग आते हैं फोटो संख्या-19, कैप्सन- सोमवार को वामन भगवान की रथयात्रा को लेकर चरित्रवान स्थित मठ में बैठक करते वामन चेतना मंच के सदस्य। बक्सर, निसं। शहर के चरित्रवन स्थित श्रीत्रिदण्डी स्वामी आश्रम में भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में बैठक हुई। अध्यक्षता मनोज दूबे व संचालन प्रमोद चौबे ने किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी एवं प्रसिद्ध चिकित्सक राजेश मिश्र व रिंकू मौजूद रहे। इस दौरान आगामी 4 सितंबर को वामन द्वादशी के अवसर पर भगवान वामन रथयात्रा की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने को लेकर संपर्क अभियान में तेजी लाने को कहा गया। बक्सर भगवान वाम...