नई दिल्ली, अगस्त 15 -- Multibagger Stocks: स्मॉलकैप मल्टीबैगर स्टॉक Pavna Industries के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया है कि उन्होंने एक ज्वाइंट वेंचर स्मार्टचिप माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन (SmartChip Microelectronic Corporation) के साथ मिलकर बनाया है। बता दें, गुरुवार को मार्केट के बंद होने के समय पर Pavna Industries के शेयर 2.68 प्रतिशत की गिरावट के बाद 407.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।5 दिन में 7% चढ़ा भाव बीते कुछ दिनों के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में बहुत तेजी देखने को मिली है। महज 5 कारोबारी दिन में ही इस कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत चढ़ा है। यह उछाल ऐसे समय में है जब घरेलू शेयर बाजार अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रहा है। यह भी पढ़ें- 26 साल पुरानी कंपनी का आ रहा है IPO, Rs.1...