औरंगाबाद, अगस्त 26 -- सिमरा थाना क्षेत्र के दरमी ब्रह्मस्थान के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो बोतलों में कुल चार लीटर महुआ शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस पदाधिकारी दिलीप पासवान ने किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान दरमी गांव के लोकेश कुमार और अजय कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...