नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- रियलमी अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme P4x है। फोन 4 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस फोन के तीनों वेरिएंट की कीमत को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। टिपस्टर के X पोस्ट के अनुसार फोन के 6जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत 15999 और 8जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत 17499 रुपये होगी। वहीं, इसका टॉप एंड वेरिएंट यानी 8जीबी + 256जीबी 19499 रुपये के प्राइस टैग के साथ आएगा। टिपस्टर ने फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कहा कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा चिपसेट से लैस होगा। फोन में कंपनी 6.72 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल देने वाली है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए...