देवघर, दिसम्बर 19 -- पालोजोरी। पालोजोरी के एवरग्रीन ब्लॉक मैदान में बुधवार से शुरू हुए 4 दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन यज्ञ स्थल पर भक्तों की भीड़ रही। लोग यज्ञ स्थल पर बने कुंड के सम्मुख बैठ पूरे भक्ति भाव से हवन कर रहे हैं। यज्ञ स्थल पर भक्ति की बयार बह रही है। पूरा पालोजोरी का माहौल भक्तिमय हो उठा है। बताते चलें कि 4 दिवसीय 24 कुंडीय यज्ञ की शुरुआत बुधवार को भव्य मंगलकलश शोभायात्रा के साथ हुई है। भव्य कलश शोभायात्रा में पालोजोरी सहित आसपास के गांवों की 500 से ज्यादा कन्याओं व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल क्षेत्र को भक्ति भाव से रंग दिया था। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के दिव्य संरक्षण व वंदनीया माता जी व अखंड दीप की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 कार्यक्रमों की शृंखला में युग निर्माण योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय स...