बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- 4 दिन बाद निकली धूप, लोगों को मिली राहत अगले 5 दिनों तक बर्फीली हवा और कोहरा का रहेगा कहर जिले का न्यूनतम तापमान पहुंचा सात डिग्री तक छोटे बच्चों की कक्षा स्थगित करने की मांग फोटो : शेखपुरा01-शेखपुरा के चांदनी चौक के पास अलाव तापते लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले चार दिनों से बादलों की ओट में रहे भगवान सूर्य ने सोमवार को दर्शन दिया तो जिले के लोगों ने राहत की सांस ली। सोमवार को दिन के एक बजे धूप निकली। ठंडी हवा के थपेड़ों से भी कुछ निजात मिली। मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों तक बर्फीली हवा और कोहरा से जिले के लोगों को निजात मिलने का आसार नहीं है। जिले का न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक पहुंच गया है। लोगों ने छोटे बच्चों की कक्षाओं को निरस्त करने की मांग की है। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने गरीब इंसा...