नई दिल्ली, जनवरी 14 -- यूपी के संभल में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ योगी सरकार के 'जीरो टॉलरेंस' अभियान के तहत बुधवार को फिर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। बिछौली गांव में चार थानों की फोर्स की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने दो बुलडोजरों की मदद से सरकारी भूमि पर बने पांच पक्के मकानों को जमींदोज कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान भारी पुलिस बल, पीएसी और आरआरएफ मौजूद रही। गांव बिछौली की करीब 20 बीघा भूमि सरकारी स्कूल, खेल मैदान, उद्यान, चारागाह व पंचायत घर के रूप में दर्ज है। उस पर ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकानों का निर्माण कर लिया है। इस भूमि पर किए गए अवैध निर्माण मामले में न्यायालय में मुकदमे चल रहे थे। वर्ष 2022 में ट्रायल कोर्ट ने बेदखली के आदेश पारित किए थे। जिनमें से पांच...