नई दिल्ली, जून 16 -- राजधानी से सटे चार जिलों में रविवार को जानलेवा रफ्तार की चपेट में आकर 14 लोगों की जान चली गई। दो बड़े हादसे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए, जिनमें आठ लोगों की मौत हो गई तो रायबरेली में बस ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। इसी तरह सीतापुर में लोडेड ट्रक पलटने से उसकी चपेट में आकर बाइक सवार चार नाबालिगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा अमेठी के शुकुल बाजार क्षेत्र में हुआ। यहां हरियाणा के फरीदाबाद में बीमारी से मृत अशोक शर्मा पुत्र मंगलू का शव लेकर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर आगे जा रही पिकअप में पीछे से जा टकराई। इस हादसे में एंबुलेंस के दो चालक सरफराज निवासी नालहर हरियाणा और आबिद निवासी फिरोजपुर नूह हरियाणा के साथ ही शव लेकर जा रहे समस्तीपुर बिहार के रामभद्रपुर थाना कल्याणपुर निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र अशोक शर्मा,...